हम करें राष्ट्र आराधन... / Hum Kare Raastra Aradhan with Lyrics
हम करें राष्ट्र आराधन... हम करें राष्ट्र आराधन, तन से मन से धन से, तन मन धन जीवनसे, हम करें राष्ट्र आराधन... अन्तर से मुख से कृती से, निश्र्चल हो निर्मल मति से, श्रध्धा से मस्तक नत से, हम करें राष्ट्र अभिवादन… अपने हंसते शैशव से, अपने खिलते यौवन से, प्रौढता पूर्ण जीवन से, हम करें राष्ट्र का अर्चन… अपने अतीत को पढकर, अपना ईतिहास उलटकर, अपना भवितव्य समझकर, हम करें राष्ट्र का चिंतन….. है याद हमें युग युग की, जलती अनेक घटनायें जो मां के सेवा पथ पर, आई बनकर विपदायें हमने अभिषेक किया था, जननी का अरिशोणित से हमने शृंगार किया था, माता का अरिमुंडो से हमने ही ऊसे दिया था, सांस्कृतिक उच्च सिंहासन मां जिस पर बैठी सुख से, करती थी जग का शासन अब काल चक्र की गति से, वह टूट गया सिंहासन अपना तन मन धन देकर, हम करें राष्ट्र आराधन.... हम करें राष्ट्र आराधन, तन से मन से धन से, तन मन धन जीवनसे, हम करें राष्ट्र आराधन...
Excellent !
ReplyDeleteOn the above point conclusion, it is not interesting for farmers to do such business because of higher feed costs and decreasing grasslands. In this situation Manorama Industries Limited introduced low-cost raw materials (non conventional feed resources) to reduce feed costs.
ReplyDeleteIn conclusion to the above point, it is not interesting for the farmers to do such business as the cost of feed is high and the grasslands are decreasing/Low profit & almost loss making business. In this situation Manorama Industries Limited introduced low-cost raw materials (non-conventional feed resources) to reduce feed costs.
ReplyDeleteSir very realistic, and eye opening
ReplyDelete