Watch - How to Ensure Fair Price for Farmers - वाद संवाद - किसानों को कैसे मिले लाभकारी भाव
वाद संवाद -
किसानों को कैसे मिले लाभकारी भाव
किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने में सफलता उनकी उपज का लाभकारी भाव मिले बिना नहीं मिल सकती। क्या सरकार की लागत घटाने और एमएसपी बढ़ाने की कोशिशें रंग ला रही हैं? इसमें कोई अड़चन है क्या? क्या ज्यादा भाव देने में अर्थ व्यवस्था का वैश्वीकरण बाधा है या फिर किसान हित और उपभोक्ता हित में टकराव हैं? देखिए नीति आयोग के सदस्य डा. रमेश चंद के साथ भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, आउटलुक के संपादक हरवीर सिंह और कृषि अर्थशास्त्री विजय सरदाना का वाद संवाद- किसानों को कैसे मिले लाभकारी भाव सिर्फ डीडी किसान पर।
Click here:
Comments
Post a Comment